दारोगा बहाली परीक्षा: राजधानी का अशोक राजपथ बना रणक्षेत्र, पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना। राजधानी पटना का कारगिल चौक के पास अशोक राजपथ उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब दारोगा बहाली परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए हजारों की संख्या में रहे अभ्यर्थी मंगलवार को राजधानी की सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ ही उत्पात मचाने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने राहगीरों के साथ मारपीट भी की। वहीं कोचिंग संस्थानों और दुकानों को बंद करा दिया। छात्रों का प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और लाठियां भांजते हुए अभ्यर्थियों को भगाया। बताया जाता है कि लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी चोटिल भी हुए हैं। इस दौरान अशोक राजपथ पर घटों समय तक जाम व अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए लोग संपर्क पथों का सहारा लेकर निकलने को आतुर दिखें पर इन मार्गों में भी जाम लगी रही। वहीं स्कूल बसें भी जाम में फंसी रही और बच्चे कराहते दिखें। मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार में दारोगा बहाली परीक्षा में ओएमआर पेपर लीक होने को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जेपी गोलंबर जाम कर दिया और सड़क पर ही प्रदर्शन करने लगे। अभ्यर्थियों ने कोचिंग संस्थानों और दुकानों को बंद करा दिया। सड़क पर उतरे हजारों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से सड़कों पर आवागमन बाधित हो गया और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं। छात्रों का प्रदर्शन उग्र और हिंसक होता देख पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। लेकिन, प्रशासनिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और हालात पर काबू पाया।
बता दें कि बीते 31 जनवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान अशोक राजपथ में छात्रों और आम लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान बमबाजी भी की गई थी। जिसके बाद कई छात्रों पर केस भी दर्ज हुआ था।

About Post Author

You may have missed