बयानबाजी में हीरो, काम करने में जीरो है भाजपा : राजीव रंजन
- पूरी तरह प्रचार पर आश्रित है भाजपा
पटना। भाजपा को निशाने पर लेते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि झूठ बोल-बोल कर और जनता को सपना दिखाने की राजनीतिक आदत ने भाजपा के तमाम नेताओं को बयानबहादुर बना दिया है। जनता से जुड़ा कोई काम इनसे नहीं होता है, लेकिन बाते बनाने में इनका कोई सानी नहीं। चाहे किसानों की बात हो या महिलाओं अथवा आम आदमी की, हर मसले पर इनकी कथनी और करनी में अंतर स्पष्ट दिखायी देता है। उन्होंने आगे कहा कि पूरी तरह प्रचार पर आश्रित इस पार्टी के नेता हर दिन कोई नया जुमला फैलाने की कोशिशों में लगे रहते हैं। परंतु सच्चाई देखें तो इनके अधिकांश वादे आज तक जमीन पर नहीं उतर पाए हैं। सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी के सहारे यह झूठ को सच साबित करने में लगे रहते हैं। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इनके साढ़े नौ वर्षों में एक मात्र फायदा सिर्फ इनकी पार्टी व उसके पूंजीपति मित्रों को हुआ है। जहां आम लोग रोजमर्रा के खर्चे निकालने के लिए परेशान हैं वहीं भाजपा के मित्र पूंजीपतियों की संपत्ति में अरबों से खरबों में तब्दील होती जा रही है। साथ ही भाजपा के चुनावी फंड में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हर राज्य में उनके नये बने कार्यालयों की संख्या बढती ही जा रही है। दूसरी तरफ भाजपा नेता अभी भी क्रांति लाने का झूठ बोलते थक नहीं रहे। यह दिखाता कि इनके नेता बयानबाजी में हीरो और काम करने में जीरो बन चुके हैं। उन्होंने भाजपा को नीतीश से सीख लेने की सलाह देते हुए कहा कि हकीकत में भाजपा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीखना चाहिए कि अपने कहे पर खरा कैसे उतरा जाता है। चाहे जातिगत गणना की बात हो या शराबबंदी की, उन्होंने तमाम कठिनाई आने के बाद भी जनता से किये अपने हर वादे को पूरा किया है। आज उन्हीं की बदौलत बिहार के हर गांव में सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं पहुंच चुकी हैं। स्कुल जाने वाली लड़कियों की संख्या लगभग लडकों के बराबर हो चुकी है। नीतीश जो कहते हैं उसे जरुर करते हैं।