February 7, 2025

युवा इंटक का ऐलान,बिहार सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन,प्रवासी श्रमिकों की मौत का मामला

पटना।कोरोना संकट और अनियोजित तरीके से थोपे गए लॉक डाउन की वजह से श्रमिकों की हर रोज हो रही मौतों पर इंटक की राज्य इकाई काफी चिंतित है। इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह के निर्देश पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह सर्वप्रथम मृत श्रमिकों का डाटा सार्वजनिक करें।साथ ही लॉकडाउन के कारण श्रमिकों की हुई मृत्यु पर उनके परिजनों को कम से कम दस-दस लाख का मुआवजा अविलंब उपलब्ध कराया जाए।गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा प्रवासी दुर्घटना बीमा योजना के तहत श्रमिकों के परिजनों को मात्र एक लाख का अनुदान दिए जाने का निर्णय लिया गया है।सरकार के इस निर्णय की खिलाफत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष युवा इंटक आशुतोष कुमार ने कहा है कि जब सामान्य आपदा में किसी की मृत्यु होने पर राज्य सरकार द्वारा चार लाख के मुआवजा का प्रावधान है।तो फिर इस महामारी के दौर में सरकार श्रमिकों के साथ इस तरह का अन्याय क्यों कर रही है।अपने ही राज्य के मजदूरों के प्रति सरकार के इस सौतेले व्यवहार के खिलाफ इंटक ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया।युवा इंटक के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार ने भी राज्य सरकार से श्रमिकों के हित में उनकी सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा की मांग की है।उन्होंने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों की रोजी-रोटी से इतर केंद्र व राज्य सरकार वर्चुअल संवाद में व्यस्त है।सरकार के इस निर्णय के खिलाफ इंटक की राज्य इकाई ने श्रम विभाग कार्यालय का घेराव करते हुए विरोध-प्रदर्शन एवं चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है।

You may have missed