सीएम नीतीश ने प्रवक्ताओं की नियुक्ति अमर्यादित बयान देने के लिए ही किया: अरुण यादव 

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के द्वारा प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की तुलना दुर्योधन से और सांसद डॉ मीसा भारती की तुलना सूर्पनखा से किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अमर्यादित और स्तरहीन बयान देने के लिए नीरज कुमार जैसे प्रवक्ताओं की नियुक्ति किये हुए हैं। नीतीश कुमार अपनी घटती हुई लोकप्रियता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बढ़ती हुई लोकप्रियता से  घबराए हुए हैं। नीतीश कुमार जी दुसरो को अच्छे संस्कार और भाषायी संस्कार की नसीहत देते रहे हैं। वहीं जदयू प्रवक्ताओं को अपने आवास पर बुलाकर विपक्ष के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का ट्रेनिग देते है और असंसदीय बोल बोलने के लिए प्रेरित करते हैं। नीतीश कुमार जी को अच्छी तरह मालूम है कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का शालीनता,विनम्रता और कुशल व्यवहार ही उन्हें कम उम्र में राष्ट्रीय राजनीति में लोकप्रिय बनाने का काम किया हैं। वहीं बिहार की जनता ने भी अपना नेतृत्वकर्ता के रूप में स्वीकार कर लिया है और बिहार के भावी मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है।

You may have missed