संतोष गंगवार ने उत्तर भारतीय के अस्मिता पर किया चोट : युवा राजद
पटना। राजद के युवा प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार उत्तर भारतीय युवाओं में नौकरी लायक योग्यता नही है जैसे बयान देकर बिहार एवं उत्तर भारतीय युवाओं के अस्मिता पर चोट करने का काम किया। श्री यादव ने आगे कहा कि मंत्री का ब्यान उत्तर भारतीयों का अपमान है। इस तरह के बयान के लिये केंद्रीय मंत्री अविलंब माफी मांगे। उत्तर भारतीयों में खास कर बिहारी युवाओं के टैलेंट और मेहनत का डंका पूरे देश में बजता है। श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार की विफलता को छिपाने के लिये सरकार के केंद्रीय मंत्री अनर्गल बयानबाजी करते रहते है। देश में आज आर्थिक मंदी के कारण लाखों टैलेंटेड नौजवानों का रोजगार छीना जा चुका है और मोदी सरकार टैलेंटेड नौजवान को रोजगार मुहैया कराने में पूरी तरह विफल साबित है। पीएम नरेंद्र मोदी पहले युवाओं को प्रत्येक वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया फिर मोदी कहते हैं पकौड़ा बेचो, पान की दुकान खोलो। अब मोदी सरकार के केंद्रीय रोजगार मंत्री कह रहे हैं कि उत्तर भारतीय में नौकरी लायक योग्यता हीं नहीं है।