पटना में बाइक चोरी करते दो युवक रंगेहाथ गिरफ्तार, स्थानीय लोगों ने पिटाई कर पुलिस के किया हवाले
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पटना पुलिस ने दो बाइक चोरों को बाइक चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। बता दे की चोरी की घटना को लेकर लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं। इस कड़ी में स्थानीय लोगों ने 2 बाइक चोरों को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया व जमकर पिटाई कर दी। बाद में दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। वही यह पूरा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके का है। वही इस संबंध में रमण कुमार वर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि बाइक घर के बाहर लगी थी। गुरुवार देर रात 2 लोग बाइक की चोरी करने पहुंचा था, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया। एक आरोपी राजेन्द्र नगर डॉक्टर कॉलोनी व दूसरा गोविंद कुमार, रामकृष्ण नगर का रहने वाला है। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि राजधानी पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 10 दिनों के अंदर कई बाइक की चोरी हो चुकी है। पीड़ित की ओर से थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। लेकिन अभी ना ही बाइक की बरामदगी हुई है और ना ही चोरों की गिरफ्तारी हुई है।