पटना में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वाले दो युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी, हथियार बरामद
पटना। राजधानी के पटना सिटी में पुलिस ने शुक्रवार को 2 युवकों को हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने पर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही हथियार को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर मालसलामी थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर सिकंदर नामक युवक ने पिस्टल के साथ फोटो अपलोड किया था। सूचना मिलने के बाद टीम गठन कर मामले की जांच की गई। टीम ने सबसे पहले सिकंदर को गिरफ्तार किया। इसके बाद सिकंदर से पूछताछ की गई। उसने कहा कि चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले आदित्य कुमार उर्फ जॉनसन के साथ मिलकर लोगों को डराने के लिए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो और फोटो अपलोड करता है। इसके बाद आदित्य कुमार उर्फ जॉनसन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने पीरदमादिया घाट पत्थर के नीचे छिपा कर रखे गए पिस्तौल और गोली को भी बरामद किया। युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।