February 23, 2025

समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, स्थानीय गोताखोरों ने बरामद किया शव

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में नदी में स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी है। स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। यह घटना समस्तीपुर नरहन से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के नरहन पुराने पुल के पास की बताई जा रही है। जानकारी ने अनुसार, थाना क्षेत्र के नरहन से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के नरहन पुराने पुल के पास स्नान करने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी। स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। उनकी पहचान थाना क्षेत्र के भुसवर निवासी अजय कुमार के पुत्र अनुज कुमार (19) व विभूतिपुर पूरब पंचायत वार्ड 8 निवासी लालो शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। वहीं, पानी से बाहर निकाले गये युवकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अनुज कुमार दो भाई एक बहन में छोटा था। दूसरा युवक पंकज कुमार की माता गुड़िया देवी एवं परिजनों का बुरा हाल है. पंकज भी दो भाई एक बहन में बड़ा बताया जा रहा है। घटना की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सभी लोग बूढ़ी गंडक नदी के तट पर रोते बिलखते पहुंचे।

You may have missed