December 23, 2024

भभुआ : कुएं में गिराने से युवक की गई जान, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

भभुआ। बिहार के भभुआ से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। शुक्रवार को भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की कुंए में गिरने से मौत हो गयी। मृत युवक बेतरी गांव निवासी चंदन माली का बेटा प्रद्युम्न कुमार बताया जाता है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़े मृत युवक की अभी शादी नही हुई थी। वही इस हादसे के सम्बंध में मृत युवक के पिता का कहना था कि वह शुक्रवार सुबह 9 बजे घर के सामने स्थित पश्चिम पोखर पर बने चबूतरे पर बैठकर धूप सेंक रहा था। वह जहां बैठकर धूप ले रहा था उसी सामने गांव का पुराना कुआं भी स्थित है। धूप लेने के दौरान ही अचानक युवक का संतुलन बिगड़ा और वह सिर के बल कुंए में जा गिरा। वही इस दौरान वहां बैठे अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाया तो युवक के घरवाले व गांव के लोग जुटे और तत्काल युवक को कुंए से निकालने का प्रयास शुरू किया गया। युवक को कुंए से निकालने के बाद उसे परिजन सदर अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वही इधर युवक की कुंए में डूबने से हुई मौत की सूचना पर जिला पर्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र उर्फ गुरु सिंह, बेतरी पंचायत के मुखिया श्रवण पटेल सहित सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुची। जहां पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। वही उधर जीप सदस्य विकास सिंह ने बताया कि युवक की मौत हादसे में हुई है इसके लिये आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed