November 9, 2024

छपरा में युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

छपरा । तरैया बाजार स्थित आटा-चक्की के समीप शुक्रवार की सुबह पांच बजे युवक को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। घायल युवक तरैया का प्रभात कुमार मांझी है।

उसका प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में हुआ। वहां से डॉक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच ले जाया गया।

प्रभात सुबह में शौच करने के लिए बाजार के पश्चिम अपने खेत में बने बथान की तरफ जा रहा था। इसी दौरान कन्या मध्य विद्यालय के समीप स्टेट हाईवे से बाइक सवार तीन अपराधी उसका पीछा करने लगे।

वह पश्चिम की ओर पीसीसी सड़क होकर भागने लगा। तब तक अपराधी उसपर पांच-छह गोलियां चला चुके थे। दो गोली लगने के बाद भी वह भागते हुए आटा-चक्की के पास पहुंच गया। वहां गिरकर मदद के लिए चिल्लाने लगा। जख्मी हालत में आटा-चक्की के पास मदद के लिए गुहार लगा रहा था।

इस दौरान वह आटा-चक्की के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसमें वह जान बचाकर भागते हुए दिख रहा है। फिर वहां के दुकानदार आनन-फानन में उसे तरैया थाने ले गए। वहां पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छपरा रेफर कर दिया। उसे एक गोली छाती में लगी है जबकि दूसरी गोली हाथ में। प्रभात मांझी का भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चचार्एं कर रहे हैं।

चर्चा है कि आपसी दुश्मनी को लेकर साथ में ही रहने वालों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया और घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया है।

घायल के परिजनों ने बताया कि छपरा सदर में उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। अभी उसकी हालत स्थिर है लेकिन एक गोली रीढ़ की हड्डी में फंसी हुई है। आपरेशन कर उसे निकाला जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed