PATNA: प्रेम प्रसंग में सामने आया हत्या का मामला, बोरिंग रोड में युवक की चाकू मारकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, पटना में चाकूबाजी में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया हैं। जानकारी के मुताबिक, मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड है। वही घटना को बोरिंग रोड के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की दोनों आरोपी ए. एन. कॉलेज के छात्र हैं। गिरफ्तार युवकों की पहचान जयेश मॉरिस और मुकेश मंडल के रूप में की गयी है। हालाँकि सूत्र बताते हैं की प्रेम प्रसंग को लेकर छात्र की हत्या की गयी है।
वही सूत्रों ने बताया की इन्स्टाग्राम पर छात्र की लड़की से दोस्ती हुई थी। इस मामले से युवक की हत्या को जोड़कर देखा जा रहा है। हालाँकि हत्या को लेकर अभीतक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।