पूर्णिया के धमदाहा में युवक की गोली मारकर हत्या, नहर किनारे फेंका शव
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/murder.jpg)
पूर्णिया । जिले के धमदाहा में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मरने वाला धमदाहा उत्तरटोला का मिथुन सहनी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
युवक गुरुवार की रात अपने किसी दोस्त के बाइक से निकला था और शुक्रवार की सुबह उसका शव कुकरोन अमारी नहर के किनारे से मिला।जबकि मौके से एक बाइक, स्मैक के रेपर और कई राउंड खोखा पुलिस को मिला है।
आशंका जताई जा रही है कि स्मैक के ही चक्कर में मिथुन की जान गई है। घटना की सूचना पर धमदाहा थानाध्यक्ष धीरज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मिथुन सहनी भी अपराधी प्रवृत्ति का था। कुछ दिनों पहले धमदाहा की पुलिस ने मामले की जांच के लिए उसे थाने ले जाया गया। हालांकि बाद में उसे थाना से ही छोड़ दिया था।
बताते चलें कि इस समय धमदाहा थाना क्षेत्र में स्मैक, गांजा सहित अवैध नशीले पदार्थो का कारोबार जहां काफी ज्यादा फल फूल रहा है वहीं अपराध में भी बढ़ रहा है।