February 7, 2025

पूर्वी चंपारण के मेहसी में मजदूरी करने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने लगाया आरोप, गुस्साए लोगों ने एनएच-28 को किया जाम

पूर्वी चंपारण । जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के मानर बरजी गांव के पास एनएच-28 पर मजदूरी करने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। युवक के परिजन ने यह आरोप लगाया है। मेहसी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

इसके विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया। बीडीओ, सीओ सहित पुलिस गुस्साए ग्रामीणों को समझाने में जुटी रही। कुछ लोग सड़क दुर्घटना बता रहे तो परिजन गोली मारकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगा।

वह मेहसी थाना क्षेत्र के कोठिया हरिराम गांव के शंकर राय का बेटा सिकंदर राय है। जो चकिया सीमेंट गोदाम पर मजदूरी करता था व किसी तरह अपना व अपने परिजनों का पेट भरता था। घटना के बाद एक ओर जहां युवक के वृद्ध पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 28 को घंटों को जामकर दिया व अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की। सूचना पर पहुचे मेहसी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ व प्रबुद्धजनों के प्रयास से सड़क जाम को हटाया गया। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है।

वहीं परिजनों के अनुसार उनके पट्टीदारों ने चार दिन पहले उसे हत्या की धमकी दी थी और आज उसे गोलीमार कर जान से मार दिया। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आवेदन मिलने पर करवाई की जाएगी।

You may have missed