February 7, 2025

पटना सिटी में चाय की दुकान पर दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

पटना । पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महावीर घाट में भवन निर्माण विभाग कार्यालय के पास शनिवार को दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

युवक की पहचान दीपक कुमार उर्फ फगलवा के रूप में हुई है। बता दें कि चाय की दुकान पर दीपक कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी फरार हो गए ।

हालांकि दीपक को कितनी गोली मारी गई है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। दीपक भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। जैसे ही आलमगंज थाना की पुलिस को मामले की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंची।

इसके बाद जांच में जुट गई। फिलहाल जिस युवक को गोली मारी गई है। उसकी मौत मौके पर ही हो गई है। फिलहाल पुलिस ने ये पता लगाने जुटी है कि यह हत्या क्यों की गई।

You may have missed