पटना के बहादुरपुर में छात्रावास के पास दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

पटना। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर छात्रावास के पास दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी फरार हो गए। गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

मरने वाले की पहचान विष्णु कुमार(39) के रूप में हुई है। बता दें कि अंबेडकर हॉस्टल के पास कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या कर दी।

गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो जमीन पर खून से लथपथ व्यक्ति को देखा। लोगों के पहुंचने तक उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।

लोगों ने हत्या और फायरिंग की जानकारी बहादुरपुर थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस के अनुसार, अभी हत्या के कारणों का अबतक कुछ खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed