सीवान में पूर्व विवाद में पड़ोसियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे फेंका शव

सीवान। जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगी रामपुर गांव के युवक की सोमवार की सुबह गोली मार हत्या कर दी। उसका शव नौतन थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के पास मिला। पुलिस ने शव की पहचान खरगी रामपुर गांव निवासी बब्बन यादव के बेटे सिकंदर यादव (25) के रूप में हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि जब सुबह शौच करने के लिए गए तो सड़क के किनारे शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी।

पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या किन कारणों से हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों के बयान व पूछताछ के आधार पर कार्रवाई होगी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन बदहवाश हालत में मौके पर पहुंचे व शव की पहचान पुलिस के सामने की। ग्रामीणों का कहना था कि युवक का पड़ोसियों के साथ विवाद चल रहा था। उन्होंने ही उसकी हत्या कर दी है। वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

You may have missed