PATNA : विरोधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, दो हिरासत में; जमीन को लेकर भी चल रही थी पुरानी अदावत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/fat-11.jpg)
फतुहा। पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मंगलवार की सुबह घात लगाए सात-आठ की संख्या में रहे विरोधियों ने एक युवक को देशी कट्टे से गोली मार दी। गोली युवक के कमर में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर जब ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े तो घात लगाए सारे विरोधी फायरिंग करते हुए गांव से बाहर निकल गये। दूसरी तरफ परिजन ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को तत्काल सीएचसी लाया। हालत गंभीर रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक गांव के ही शिव दयाल सिंह उर्फ फोटो सिंह के 26 वर्षीय पुत्र दासु कुमार है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा विरोधी गुट के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। जख्मी युवक के भाई तोता सिंह ने इस संदर्भ में दस लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
दर्ज शिकायत के आधार पर बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि जख्मी युवक की भैंस विरोधी दल के खेत में घुस गया था तथा धान की फसल को बर्बाद कर दिया था। इसी बात को लेकर जब जख्मी युवक मंगलवार की सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था तभी घात लगाए आरोपियों ने उसे घेर लिया तथा जान मारने की नियत से युवक पर गोली चला दी। बताया जाता है कि जख्मी युवक का आरोपियों के साथ जमीन संबंधित विवाद को लेकर पुरानी अदावत चल रही थी। इस अदावत को लेकर दोनों गुट के बीच कई बार झड़प भी हो चुकी है। करीब छह महीने पहले आरोपी गुट के एक शख्स को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। इसके बाद हाल के दिनों में दोनों गुट के बीच पंचायत बुलाकर समझौता भी कराया गया था। लेकिन एक बार फिर से दोनों गुट आमने-सामने हैं। पुलिस के मुताबिक घटना को गंभीरतापूर्वक जांच किया जा रहा है।