February 7, 2025

छपरा में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, परिजनों ने लड़की के घरवालों पर लगाया ये आरोप

छपरा । जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहिया गांव में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। युवक के परिजनों का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया व रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर जहर खिलाकर उसको मौत की नींद सुला दिया।

युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसहिया के तारकिशोर शर्मा का बेटा पप्पू शर्मा (24) है।पप्पू के भाई ने बताया कि उसका भाई का बसहिया की एक लड़की से लगभग ढाई साल से प्यार करता था। दोनों एक ही जाति के हैं।

शादी की भी बात चल रही थी, लेकिन लड़की वालों ने साजिश कर उसे बुलाया और जहर देने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर दी। लड़की हमारी दूर की रिश्तेदार है। लोगों ने बताया कि युवक बसहिया गांव में आरोपी के घर से कुछ दूर पर तालाब में अधमरी हालत में मिला।

लड़की के घर आने-जाने के चलते आसपास के लोगों ने पहचान लिया। इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे तभी रास्ते में मौत हो गई।

पप्पू शर्मा की मौसी की शादी बसहिया गांव में हुई है। मौसी के घर आने जाने के क्रम में दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। लोगों ने बताया कि दोनों के स्वजातीय होने के चलते परिजनों में शादी विवाह बात चल रही थी, लेकिन लड़की का भाई यह नहीं चाहता था।

You may have missed