शेखपुरा में अपराधियों ने घर में घुसकर की युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने किया एनएच-82 जाम
शेखपुरा । जिले में बरबीघा थाना क्षेत्र के महिंद्रा शो रूम पीछे रविवार की रात अपराधियों ने घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों ने घर में जबरदस्ती घुसकर लोगों से मारपीट की।
इसमें हर्ष कुमार की मौत हो गई। वहीं युवक के पिता अजीत सिंह व उसकी मां राधिका देवी घायल हो गई। जिन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। जबकि युवक की बहन खुशबु कुमारी किसी तरह भागकर पुलिस थाने पहुंची।
सूचना मिलने पर पुलिस तरंत मौके पर पहुंची। तबतक सभी अपराधी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो चुके थे। नालंदा जिले के सारे थानाक्षेत्र के बेदौली गांव के अजित कुमार व उनका परिवार वर्षों से बरबीघा के इस मोहल्ले में अपना घर बनाकर रह रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी हुई है। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने एनएच 82 को जाम किया है।