मधेपुरा में भूमि विवाद में अपराधियों ने धारदार हथियार से की युवक की हत्या

मधेपुरा । प्रदेश में अपराध पूरी तरह चरम पर है। बेखौफ अपराधी सरेआम लूट, हत्या व अन्य वारदातों को बहुत आसानी से अंजाम दे रही है। पुलिस का कोई डर उनके अंदर नजर नहीं आता है।

उधर, मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड-14 में भूमि विवाद में अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस घटना से परिजनों के बीच हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed