PATNA : छठ पूजा पर स्नान करने आए युवक की डूबने से मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
दानापुर। पटना के दानापुर स्थित श्री घाट पर अपने नाना-नानी और परिजनों के साथ छठ पूजा में शामिल होने आए 10 वर्ष के युवक की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद लोग काफी उग्र हो गए और छावनी परिषद एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों का आरोप है कि दानापुर के कई घाटों को खतरनाक घोषित करने के बाद भी इन पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया। सुरक्षा के अभाव में ही दानापुर के श्री घाट एवं शाहपुर घाट पर मंगलवार दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
वहीं, आसपास के लोगों ने बताया कि वैशाली निवासी श्याम पंडित अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को दानापुर के श्रीघाट छठ पूजा करने पहुंचे थे। मंगलवार को खरना की तैयारी चल रही थी। इसी क्रम में श्याम पंडित का 10 वर्षीय पुत्र अर्णव राज गंगा में स्नान करने उतरा। अचानक अर्णव गहरे पानी में चला गया। अर्णव को डूबता देख लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस हादसे से गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला। लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस वाहन का शीशा लोगों ने पत्थर मारकर तोड़ डाला। स्थानीय लोगों के आक्रोश का आलम यह था कि स्थानीय लोग किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं थे। आसपास के लोग काफी गुस्से में थे। गुस्साए लोगों ने छावनी परिषद के खिलाफ भी नारे लगाए। लोगों का कहना है कि छावनी परिषद से प्रत्येक वर्ष साफ-सफाई, घाटों का निर्माण और रोशनी के नाम पर लाखों रुपए की निकासी कर ली जाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता। स्थानीय लोगों ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।