बेगूसराय में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, अपराधियों ने पहले की जमकर पिटाई फिर हाथ-पैर बांध गला रेता
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/murder-1.jpg)
बेगूसराय । जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा बहियार के पास शनिवार की अहले सुबह अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी। युवक की पहले जमकर पिटाई की गई फिर उसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसका गला काटकर हत्या कर दी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में हत्या की बात कही जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान की जा रही है।
लोगों ने यह भी बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों ने कहीं और हत्या की है और लाश को यहां फेंक दिया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों की गिरफ्तारी करे।