छपरा में प्रेम प्रसंग में पहले युवक का अपहरण, फिर हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका

छपरा । दाउदपुर में एक चंवर से युवक का शव बरामद किया गया है। शव चार से पांच दिन पुराना है, उससे बदबू आ रही है। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग में लड़की के परिजनों ने युवक का पहले अपहरण किया फिर उसको मौत के घाट उतार दिया। 22 जुलाई को युवक के पिता ने थाने में लापता होने का आवेदन दिया था। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार कपड़ों के आधार पर युवक की पहचान की गई है। 2 नामजद लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। युवक दाऊदपुर थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव के बनारसी महतो का बेटा पिंटू कुमार महतो (20) था। परिजनों के अनुसार पिंटू का गांव के ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। इसको लेकर कई बार कहासुनी और मारपीट की नौबत आ गई थी।

लड़की के परिजन पिंटू को धमकी देते थी। लापता होने के कुछ दिन पहले लड़की के परिजनों से कहासुनी हुई थी। पिंटू 21 जुलाई को घर से अचानक गायब हो गया।

इसके बाद 22 जुलाई को उसके पिता ने दाउदपुर थाने में उसके गायब होने का आवेदन दिया था। इस बीच सोमवार की सुबह चंवर के पास एक लाश मिली तो घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पिंटू की लाश पड़ी थी।

पिंटू के पिता बनारसी महतो ने बताया कि उनके बेटे को तिवारी टोला के रंजीत कुमार घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद जितेंद्र कुमार एवं अन्य के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद उसके उसके शव को चंवर के पानी भरे गड्ढे में फेंक कर उसके ऊपर से खरपतवार से ढक दिया। परिजनों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

You may have missed