December 23, 2024

बेगूसराय में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक को गोली लग गई। गोली चलते ही उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गोली से घायल युवक को आनन-फानन में उस जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है। घायल युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन के रहने वाले सिकंदर शाह का पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात सांख मोहन गांव से बाराती दरियापुर गांव पहुंचे थे। जब जयमाला शुरू हुआ तो अचानक वहां मौजूद एक युवक ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने लगा। इसी दौरान वहां खड़े पिंटू कुमार को गोली लग गई। गोली लगने से युवक बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ा। और जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि अपने ही सांख मोहन गांव के रहने वाले नीरज कुमार की में शादी था। उसी शादी समारोह में बीती रात पिंटू कुमार अपने सांख मोहन गांव से बाराती दरियापुर पहुंचा था। घायल युवक ने बताया कि नीरज कुमार की शादी में शरीक होने दरियापुर आया था। जहां पर जयमाला के वक्त एक युवक के द्वारा फायरिंग की जाने लगी जिसमें एक गोली पिंटू कुमार साह के पीठ में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। आपको बताते चलें कि बिहार सरकार के लाख दावे के बावजूद भी लगातार हर्ष फायरिंग की घटना सामने आ रही है। और इस पर पुलिस अंकुश लगाने में कहीं न कहीं विफल साबित हो रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed