सड़क हादसे में घायल जमुई के युवक की पटना में मौत, इलाज के दौरान गई जान
जमुई। बैंक से निकासी करने जा रहे बाइक सवार युवक को गंगरा मोड़ के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक घायल हो गया। घायल की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी बिनो रावत का 23 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार है। जिसकी डेढ़ साल की बेटी है। बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया। 15 नवंबर को मृतक बाइक से गिद्धौर बैंक जा रहे थे। जैसे ही वे गंगरा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे फल लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था। 16 नवंबर की देर शाम उनकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद फल लदे ट्रक को गिद्धौर थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गिद्धौर थाना अध्यक्ष बृजभूषण कुमार सिंह ने कहा कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।