December 22, 2024

पालीगंज में ट्रक के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

पालीगंज। पटना के पालीगंज में शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के कुरकुरी चकिया गांव के पास पालीगंज अरवल मुख्य सड़क पर ट्रक कद टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गया। जानकारी के अनुसार आरा जिला के लखनाम टोला गांव निवासी योगेन्द्र राय के 20 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार किसी काम से पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव स्थित अपनी बहन के घरआया हुआ था। जहां से वह शुक्रवार की शाम बाइक पर सवार होकर अपना मोबाइल बनवाने पालीगंज बाजार आया था। जहां से वह देर शाम को घर लौट रहा था। इसी क्रम में वह जैसे ही पालीगंज थाना क्षेत्र के कुरकुरी चकिया गांव के पास पहुंचा की विपरीत दिशा की ओर से आ रही ट्रक उसे टक्कर मारकर भसग निकला। इस हादसे में बाइक सवार बिक्की कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां बिक्की की मौत हो गयी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed