February 7, 2025

बाढ़ : युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों में मची चीख पुकार

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में बुधवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। 30 वर्षीय शंभु पंडित सुबह में अपना खेत देखने जा रहे थे। रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था, जिससे विद्युत प्रवाहित हो रही थी। इस दौरान थोड़ी सी असावधानी के कारण शंभू पंडित विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गए और वहीं छटपटाने लगे। आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोगों की जब नजर पड़ी तो वे लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे और किसी तरह करंट की चपेट से छुड़ाकर घर ले आये। फिर ग्रामीणों द्वारा उसे सदर अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

You may have missed