नवादा में पोखर में डूबने से युवक की मौत, कल शाम से था लापता
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/drowning.jpg)
नवादा । जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआर गांव में पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गई। इसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। युवक रामाश्रय सिंह का बेटा संतोष कुमार (33) है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
रविवार को पोखर में युवक का शव मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। परिजनों ने बताया कि शनिवार को शाम में संतोष कुमार लापता हो गए थे।
सुबह जानकारी मिली तो हम लोग मौके पर पहुंचे। पोखर से शव को बाहर निकाला गया। तबतक संतोष कुमार की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम का माहौल है। लोगों को रो रोकर बुरा हाल हो रहा था और आसपास के लोग सांत्वना देने में रहे हैं।