February 8, 2025

सासाराम में आर्थिक तंगी झेल रहे युवक ने की आत्महत्या, कोरोना काल में काम छूटने पर डिप्रेशन में था

सासाराम । सासाराम के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 में किशोर ने आर्थिक तंगी से बेहाल होकर आत्महत्या कर ली। कोरोना काल में काम छूटने के कारण वह डिप्रेशन में था।

रुपये की कमी की वजह से उसने यह जानलेवा कदम उठाया। मृतक की पहचान अनिल सिंह के बेटे मंगल कुमार (17) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगल अविवाहित था और शादी-विवाह में कैटरर का काम करता था। लॉकडाउन के दौरान उसका कामकाज छूट गया था, जिससे वह तनाव में रहता था। इसी कारण वह नशाखोरी भी करता था। घर में पारिवारिक विवाद को लेकर कलह होने लगा।

फिलहाल उसने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हुआ है। किशोर कुछ महीने पहले ही रिमांड होम से छूटकर बाहर आया था। आपराधिक मामले में आरोपी होने के कारण पुलिस ने उसे रिमांड होम भेज दिया था।

You may have missed