February 24, 2025

रोहतास में फेसबुक पर लाइव आकर युवक ने आत्महत्या, पत्नी और उसकी बहन पर लगाये गंभीर आरोप

रोहतास। बिहार के रोहतास में फेसबुक लाइव आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। युवक द्वारा लाइव आकर खुदकुशी करने का कारण भी बताया जा रहा है। जिसके बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि मुफस्सिल डिहरी थाना क्षेत्र के दहाउर निवासी एक युवक ने फेसबुक लाइव आकर पहलेजा के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रेलवे से मिले मेमो के आधार पर शव को कब्जा लेने के लिए रेल पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची, तब तक परिजन शव लेकर फरार हो चुके थे। मृत युवक 27 वर्षीय दिग्विजय सिंह दहाउर निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वह फेसबुक लाइव आकर कहने लगा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। जिसके पीछे माता-पिता या कोई और नहीं बल्कि पत्नी व पत्नी की बड़ी बहन जिम्मेवार है। जिससे तंग आकर पहलेजा रेलवे गुमटी के समीप आत्महत्या कर रहा हूं। वहीं फेसबुक लाइव में उसने यह भी कहा है कि उसकी एकमात्र बेटी है। जो मौत के बाद अपनी दादी के पास रहेगी और सारी संपत्ति युवक की मां के नाम होगी।

युवक जब फेसबुक लाइव कर रहा था, तब उसके गांव के एक-दो लोगों ने इस फेसबुक लाइव को देख लिया और इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। घटना के संबंध में आरपीएफ निरीक्षक रामविलास ने बताया कि मेमो के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी तब तक परिजन शव को लेकर जा चुके थे। बता दें कि फेसबुक लाइव आकर युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर ग्रामीण हैरान है।

You may have missed