यूपी में युवक ने 8 बार डाला वोट; वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार, बूथ के सभी सदस्य सस्पेंड
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो एक मतदान केंद्र का है। वीडियो में शख्स दावा कर रहा है कि उसने 8 बार वोट डाला। ऐसा दावा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस पोलिंग बूथ पर दोबारा वोटिंग की सिफारिश की है। साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है। शख्स ने 8 बार वोट डालने वाला वीडियो खुद ही रिकॉर्ड किया है। उसने कैमरे पर हर बार की वोटिंग को गिनकर दिखाया है। इस दौरान शख्स को अलग-अलग कपड़ों में वोटिंग करते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंचा और फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी तक। अखिलेश यादव ने इस वीडियो के साथ लिखा की अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो भाजपा की बूथ कमेटी, दरअसल लूट कमेटी है। वही राहुल गांधी ने इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा की अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है। कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी न भूलें। वरना इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा। एटा जिले के नयागांव थाने में राजन सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। राजन सिंह खिरिया के पमारान गांव का रहने वाला है। पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीसी की धारा 171एफ, 419 और आईटी एक्ट की धारा 66 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132, 136, 128 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीडियो तब रिकॉर्ड किया गया जब फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए अलीगंज क्षेत्र में वोटिंग हो रही थी। इस सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग ने वोटिंग टीम के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है। आयोग ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बाकी चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।