February 8, 2025

पटना के गौरीचक के दरियापुर गांव में संपत्ति विवाद में युवक को जिंदा जलाया

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना के गौरीचक थाना के दरियापुर गांव में सोमवार को युवक (16) को जिंदा जला दिया। मामला प्रकाश में आते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के जिंदा जलाने के बाद उसके घर से बदबू व धुआं देख गांव वालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

रौशन के पिता बबलू साहू की मनसिक हालत ठीक नहीं रहती हैं। दो साल पहले रोशन की बड़ी बहन की भी हत्या छत से फेंककर कर दी। रोशन के मामा ने गौरीचक थाना पुलिस को इस वारदात के लिए पट्टीदारों चाचा चाची दादा-दादी व अन्य पर गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार अभी तक एफआईआर के लिए आवेदन नहीं मिला है। घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी भी छानबीन करने गौरी तक पहुंचे। रोशन कुमार के पिता बबलू साहू गुजरात में मजदूरी का काम करके अपने और अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं।

दरियापुर गांव में उनकी अच्छी खासी संपत्ति है। संपत्ति विवाद को लेकर अपने पट्टीदारों के बीच सालों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर उनकी मानसिक हालत भी खराब रहा करता है। इसी के फायदा उठा सोमवार को दूसरे पट्टीदारों ने रोशन कुमार को जिंदा जला दिया।

गौरीचक थाना के प्रभारी लाल मुनी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है । थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद का है । उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

You may have missed