February 8, 2025

लखीसराय में आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

लखीसराय । जिले के किऊल के बथुडीह में आपसी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद से लोग काफी गुस्से में दिख रहे हैं। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

युवक का कुछ लोगों से आपसी विवाद चल रहा था। इसी पर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया।

उधर, लोगों में भी इस घटना के बाद से काफी आक्रोश दिख रहा है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed