February 8, 2025

सीवान : मुहर्रम का ताजिया देखने परिवार के साथ गए युवक पर चाकू से हमला, पीएमसीएच ले जाने के दौरान हुई मौत

सीवान। नगर थाना क्षेत्र के पुराना किला स्थित इस्लामिया हाई स्कूल के पास चौक के समीप मुहर्रम का ताजिया देखने अपने परिवार के साथ गए युवक पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया, उसकी पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हो गई।

सीवान सराय ओपी थाना क्षेत्र के चमड़ा मंडी के शकील मियां का बेटा समीर (17) अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ पुराना किला में मोहर्रम का ताजिया देखने गया था। जहां आधी रात को अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।

उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घायल समीर की आवाज सुनकर जब लोग उसके पास पहुंचे तो उसे खून से लथपथ पाया। इसके बाद परिजन उसे लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।

चाकूबाजी में घायल समीर को पीएमसीएच रेफर करने के बाद, वहां ले जाने के दौरान सीवान के बसंतपुर के पास उसकी मौत हो गई। इसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना व सराय ओपी थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

You may have missed