पटना में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दबोचा
पटना। राजधानी में अपराधियों में पुलिस का खौफ लगातार कम होता दिखाई पड़ रहा है अपराधी पटना की सड़को पर बेखौफ बाइक पर सवार और कमर में लोडेड विदेशी मेड इन यूएसए पिस्टल के साथ घूम घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे रहते है। पटना में ऐसे ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से विदेशी पिस्टल, लोडेड मैग्जीन भी बरामद किया है। मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है जहां गस्ती के दौरान एक काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार युवक को पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने देखा। पुलिस की आहट से बाइक सवार अपराधी भागने के फिराक में जुट गया वही पुलिस के गाड़ी से खुद थाना प्रभारी उतर अपराधी के पीछे पैदल भागने लगे कुछ दूर जाने पर अपराधी को स्थानीय युवको की मदद से धर दबोचा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ में आया अपराधी का नाम गोलू है जो पटना सिटी इलाके का वाला है। पूछताछ में अपराधी गोलू कुख्यात निकला है। जिसपर अकेले चौक थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वही। पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी को पकड़ बड़ी कामयाबी हासिल की है। फिलहाल अपराधी से पूछताछ करइसके न्य साथियों के बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है। अपराधी के पास से एक पल्सर 220 बाइक, एक विदेशी पिस्टल लोडेड मैगजीन को बरामद किया है।