मुजफ्फरपुर : ससुराल से लौट रहे युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, कार के अंदर खुद को मारी गोली
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/firing.jpeg)
मुजफ्फरपुर। सकरा के बघनगरी गांव अपने ससुराल से लौट रहे युवक ने खुद को गोली मार ली। सिकंदरपुर के आशुतोष कुमार ने रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे मनियारी थाने के काजी इंडा टोल प्लाजा के समीप अपनी कार में खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। गोली चलने की आवाज पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से मनियारी पुलिस ने आशुतोष को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद ने बताया कि युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। पिस्टल व कार को जब्त कर लिया गया है। परिजन को सूचना दे दी गई है। युवक की स्थित गंभीर है। बयान होने के बाद ही खुदकुशी करने की वजह का खुलासा हो सकेगा।
इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो युवक का ससुराल में झगड़ा हुआ। इसके बाद वह गुस्से में वहां से निकला था। वहीं, पुलिस जब्त पिस्टल की छानबीन में जुटी है। पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध इसका खुलासा भी जांच से होगा।