भागलपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर की हत्या, जानिए क्या है मामला
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/gun-fire.jpg)
भागलपुर । जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी गांव में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बताया जाता है कि अमरी गांव के होरिल मंडल के बेटे धीरज मंडल का गांव के ही निरंजन मंडल की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे लेकर गांव में पांच महीने पहले पंचायत भी बुलाई गई थी। पंचायत के फैसले के अनुसार धीरज मंडल गांव से दूर खेत में घर बनाकर रह रहा था जहां वह अपनी पत्नी के साथ रहता था।
पंचायत के फैसले के बाद ही उसने दूसरी लड़की से शादी की थी व आज (सोमवार) दिनदहाड़े गांव में गोली मारकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।