हेलमेट के लिए युवक ने जुर्माना देने से मना किया तो जाना पड़ा जेल
आरा । जिला मुख्यालय में हेलमेट के लिए युवक ने जुर्माना नहीं दिया तो उसे जेल जाना पड़ा। मामला टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हुआ। महिला दारोगा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था।
हेलमेट के लिए जुर्माना देने को कहा गया तो वह पुलिस से उलझ गया। इसके बाद पुलिस ने पकड़ कर उसकी जांच कराई तो पता चला कि उसने शराब पी रखी है। पकड़ा गया आरोपित जितेंद्र कुमार साव मुफस्सिल थाना के जमीरा गांव के हैं।
इस संबंध में महिला दारोगा नीता कुमारी के बयान पर केस दर्ज किया गया है। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है। बताया जा रहा कि महिला दारोगा के नेतृत्व में धरहरा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान एक बाइक सवार बिना हेलमेट के आया। उसे रोक कर पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने के आरोप में जुर्माना काटा। फाइन देने के बाद वह हंगामा करने लगा।
इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। ब्रेथ एनलाइजर से जांच में अल्कोहल की मात्रा पाई गई। इसी तरह पुलिस ने गोठहुला निवासी बिनोद बिंद को 10 लीटर शराब समेत धर दबोचा।