बेतिया : नरकटियागंज जंक्शन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस में मिली आरा के युवक की लाश, करीब एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन
बेतिया। नरकटियागंज रेलवे जंक्शन पर रेल पुलिस ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक का शव बरामद किया है। युवक आरा जिला के पीरो थाना क्षेत्र के पीरो गांव का रहने वाला है। मृतक की पहचान पीरो गांव के हरेराम प्रसाद का 23 वर्षीय बेटे विकास कुमार के रूप में हुई। युवक के पास से पुलिस ने एक आधार कार्ड पैन कार्ड और दिल्ली से पटना के लिए एक रेल टिकट बरामद किया है। ट्रेन से युवक की लाश मिलने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। करीब एक घंटे तक सप्तक्रांति एक्सप्रेस रूकी रही।
नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एस-1 बोगी के सीट नंबर 3 से युवक का शव बरामद किया गया है। नरकटियागंज स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने युवक को कफन में लपेट कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की पहल की है।
नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के लिए भोजपुर जिला के पीरो थाना से संपर्क किया गया है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है। वहीं सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में नरकटियागंज जंक्शन पर शव बरामद करने के बाद लगभग एक घंटे तक गाड़ी को रोका गया था। शव उतारने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया। युवक की मौत कैसे हुई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।