PATNA : रामनवमी पर युवा सनातन सेना ने निकाली भव्य शोभायात्रा, आकाश हुआ गुंजायमान, बिट्टू सिंह भी हुए शामिल
पटना। रामनवमी के शुभ अवसर पर राजधानी के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसी क्रम में राजवंशी नगर से भी युवा सनातन सेना के द्वारा प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवा श्रद्धालुओं ने भाग लिया। युवा सनातन सेना के राहुल देव ने बताया कि शोभायात्रा की विशाल तैयारी पहले से की गई थी। इस शोभायात्रा में पटना नगर निगम के मेयर पद के भावी उम्मीदवार रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह भी शामिल हुए। युवा सनातन सेना की शोभायात्रा राजधानी के प्रमुख शोभायात्राओं में से एक रही। जय श्रीराम के नारे के साथ आकाश को गुंजायमान करते हुए युवा सनातन सेना के सदस्य तथा अन्य युवा श्रद्धालु बेहद उत्साहित एवं अनुशासित तरीके से शोभायात्रा में शामिल हुए युवा सनातन सेना की ओर से शिव शक्ति प्रताप सिंह विजय भूषण सिंह तथा राहुल देव शोभा यात्रा को संचालित कर रहे थे। इस दौरान मेयर प्रत्याशी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि युवा सनातन सेना द्वारा इस विशाल शोभायात्रा को बेहतर एवं शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
युवा सनातन सेना के युवा शिव शक्ति प्रताप सिंह एवं राहुल देव समेत तमाम लोगों की मेहनत हमारे लिए प्रेरणाश्रोत है। इनके मेहनत और जज़्बे का ही नतीजा था की हज़ारों की संख्या में जुटे लोग शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा का आनंद ले सके जिससे सारा माहौल भक्तिमय अथवा राममय हो गया। इस शोभायात्रा में शामिल तमाम लोगों का और मुख्यरूप से युवा सनातन सेना का मैं हार्दिक आभार प्रकट करते हुए इस अवसर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। युवा सनातन सेना की ओर से शिव शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि आज के दौर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र को युवाओं के बीच प्रचारित-प्रसारित करने की आवश्यकता है।विजय भूषण सिंह ने कहा कि युवा सनातन सेना युवाओं को सनातन धर्म के पद चिन्हों पर चलने के लिए जागरूक करती है।