युवा RJD ने की मांग, STET रिजल्ट में हुई धांधली की हो उच्चस्तरीय जांच

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में राज्य की शिक्षा, परीक्षा एवं बहाली व्यवस्था बिना धांधली और घोटाला का नहीं हो सकता है। बिहार परीक्षा समिति की ओर से जारी एसटीईटी के रिजल्ट और मेरिट लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिसके कारण सरकार के विरुद्ध अभ्यर्थियों में भारी आक्रोश है। इसलिए युवा राजद मांग करता कि एसटीईटी रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुए धांधली की उच्चस्तरीय जांच हो और उत्तीर्ण सभी अभ्यार्थियों को सरकार नौकरी दे।
श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में प्रत्येक परीक्षा और बहाली प्रक्रिया में धांधली के चलते मेहनती छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाता है। धांधली का परिणाम ही है कि मलयालम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को एसटीईटी परीक्षा पास करवा दी है। नीतीश सरकार को युवाओं की भविष्य की चिंता नहीं है, इसलिए युवाओं के भविष्य के साथ लगातार 16 वर्षों से खिलवाड़ कर रहे हैं।
