February 6, 2025

सीवान में अवैध हथियार के साथ रील बनाते युवक का वीडियो वायरल, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही तलाश

सीवान। सीवान में एक युवक का अवैध हथियार के साथ भोजपुरी गीत पर रील बनाकर वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है। अब वीडियो वायरल होने के बाद युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वायरल वीडियो जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मानपुर के शाहपुर का बताया जा रहा है। पहले गीत के साथ-साथ स्लो मोशन में युवक आगे की तरफ जाता है फिर दाहिने हाथ में देसी पिस्टल लेकर हवा में लहराता है। हवा में लहराते हुए कुछ दूर आगे बढ़ने पर दूसरी हाथ बायां पॉकेट में डालता है फिर पॉकेट से दूसरी हथियार को आहिस्ता आहिस्ता आगे की तरफ करता है। उसके बाद भोजपुरी गीत के धुन पर मगरूर होकर दोनों हाथ ऊपर उठाकर हवा में हथियार को लहराता है। बताया जाता है कि युवक ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर बनाकर शेयर किया था।

इसके बाद उनके कुछ फ्लॉवर्स ने वीडियो को डाउनलोड कर लिया। फिर सभी व्हाट्सएप फेसबुक ग्रुप पर तेजी से वायरल कर दिया। वही वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि जो युवक ने हाथ में अवैध हथियार को हवा में लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। उसकी पहचान शाहपुर गांव निवासी दीपक यादव है। जबकि उसके अन्य दो साथियों का नाम की जानकारी नहीं हो पाई है। वही वायरल वीडियो के मामले में महाराजगंज थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा कोई मामला संज्ञान में पहले नहीं आया था। वीडियो देखने के बाद ज्ञात हुआ है। वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए छापेमारी की जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और करवाई होगी।

You may have missed