PATNA : बिहटा में कुएं में गिरने से युवक के दर्दनाक मौत, 9 घंटे बाद एनडीआरएफ निकाला ने शव
पटना। पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में बीते दिन देर शाम को अचानक एक युवक गांव के कुआं में गिर गया। जब तक परिजन जानकारी लेते, उसकी मौत हो चुकी थी। किसी तरह से पता चला कि एक युवक गांव के कुआं में गिरा पड़ा है। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने करीब 9 घंटे के बाद कुआं से शव को बाहर निकाला । मृतक युवक की पहचान नंदकिशोर पासवान का 18 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में किया गया है। मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। निशांत कुमार बीते दिन मंगलवार देर शाम को घर जा रहा था। इस दौरान ही शाम को करीब 6:00 बजे गांव के कुआं में अचानक से गिर गया। जब तक परिजन खोज पाते तब तक उसकी डूबकर मौत हो चुकी थी। किसी तरह से स्थानीय लोगों से परिजनों को सूचना मिली कि निशांत कुमार कुआं में गिर गया है। इसके बाद लोगों ने पुलिस और एनडीआरएफ टीम को सूचित कर घटना के बारे में जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ और पुलिस ने करीब 9-10 घंटे तक रेक्स्यू ऑपरेशन चलाकर बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे शव को बाहर निकाला गया। मृतक युवक मानसिक कमजोर था।घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। शव से लिपटकर मां और बहन दहाड़ मारकर रो रही है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने कहा कि कुआं में गिरने से युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है।