बाढ़ : बरसाती नदी में नहाने गया युवक डूबा, परिजनों में कोहराम
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/ff000ef7-90b0-4132-97a5-27ed73e4c070-768x1024.jpg)
बाढ़। बीते सोमवार की शाम पटना के बेलछी प्रखंड अंतर्गत सकसोहरा गांव का एक युवक बरसाती नदी में नहाने के क्रम में डूब गया था, जिसकी तलाश देर शाम तक चली। लेकिन स्थानीय प्रशासन को कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार की सुबह उक्त लापता युवक की तलाश नदी में दोबारा शुरू की गई तो शव बरामद हुआ। मृत युवक की पहचान सकसोहरा थाना अंतर्गत सकसोहरा गांव निवासी मोहम्मद जावेद के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद राजू के रूप में हुई। सकसोहरा पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूरी कर युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इधर, शव बरामद होने से मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें बिहार में विभिन्न नदियों में बाढ़ आने से बरसाती नदियां भी उफनायी हुई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)