अररिया में बाइक चोरी का आरोप लगाकर युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
अररिया। जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र की मटियारी पंचायत के वार्ड एक में बाइक चोरी का आरोप लगाकर शुक्रवार की देर रात युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक की मां ने चीरह व गोगरा के एक दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।