बाढ़ में युवक की चचेरे भाइयों ने की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, जानें क्या है मामला
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/murder-1.jpg)
बाढ़। बाढ़ में रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां भाई-भाई का काल बन गया। पंडारक थाना क्षेत्र के ग्वासा शेखपुरा गांव में यहां उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत में धान की बुआई के लिए कीचड़ करने गए युवक को चचेरे भाइयों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बताया जाता है कि मृतक सोहन कुमार के चचेरे भाई से पूर्व में नाली के पानी का विवाद था। इसी को लेकर मारपीट हुई। इसमें गंभीर रूप से घायल सोहन कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दो छोटे भाई भी इस घटना में घायल हैं। घटना की जानकारी पंडारक पुलिस को दे दी गई है।