February 24, 2025

हाजीपुर में दबंगों ने युवक को हाथ-पैर बांधकर पीटा : शरीर पर बने गहरे जख्म, जानें पूरा मामला

वैशाली। बिहार के वैशाली में एक युवक का हाथ-पैर बांधकर दबंगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। जानकारी के अनुसार, घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव की है। वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर बांध कर दो दबंग लाठी-डंडे से पीट दिया। यही नहीं युवक की जबरदस्त पिटाई का वीडियो पर कैप्शन भी लिखा हुआ था डीजे ऐसे बजता है। पीड़ित युवक अभिषेक कुमार ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसे स्मैक बेचने के लिए कुछ लड़कों ने कहा था। लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो फायरिंग करते हुए उसे अगवा कर केले के बागान में ले गए। यहां उसके हाथ पैर को बांध कर उसकी जबरदस्त पिटाई की गई। पिटाई के दौरान जब वह बेहोश हो गया तो पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाया गया और फिर उसकी पिटाई की गई।

वही, अभिषेक कुमार ने आवेदन में आगे लिखा है कि पिटाई कर रहे बदमाशों के पिता मौके पर पहुंच गए, जिसकी वजह से उसकी जान बच पाई। आवेदन के आधार पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि युवक ने पिटाई करने संबंधी आवेदन दिया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वहीं पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है।

You may have missed