February 8, 2025

बांका में मानसिक तनाव में युवक ने ले ली खुद की जान, गले में फंदा डालकर झूला

बांका । जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में रविवार को मानसिक तनाव में आकर युवक ने गले में फंदा डाल अपनी जान ले ली। मृतक का नाम रूदल बिंद था।

सूचना मिलने पर दारोगा अरूण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि रूदल सिंह नशे का आदि था। यही कारण है कि दो शादी करने के बाद भी दोनों उसे छोड़कर भाग गई। पिछले एक वर्ष से रूदल बिंद अपने मां-पिता के साथ पंजाब में मजदूरी का काम करता था। वह दो दिन पहले शुक्रवार को पंजाब से घर आया था।

घर पहुंचने पर ताला बंद मिला और पत्नी अंजनी देवी एवं तीन वर्ष की बेटी संतोषी घर पर नहीं थी। इसी बीच उसने पत्नी से मोबाइल पर संपर्क भी किया।

लेकिन पत्नी ने आने से इंकार कर दिया। जिससे रूदल बिंद ने मानसिक तनाव में गले में साड़ी का फंदा डालकर छत में लगे पंखा से लटककर खुदकुशी कर ली।

You may have missed