मोतिहारी में प्रेम प्रसंग में युवक की गला दबाकर हत्या

मोतिहारी । मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा सरेह में अज्ञात युवक का शव मिलने पर अफरातफरी मच गई। शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि युवक की गला दबाकर की गई है, इसके बाद उसके शव को फेंक दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मलाही थाना क्षेत्र के सरेह में पेड़ के नीचे एक अज्ञात युवक का शव देखकर गांव में दहशत फैल गई। शव की पहचान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस के अनुसार शव की पहचान कर ली गई है।

शव के पास से पुलिस ने टॉर्च, महिला के माथे में लगाने वाला चाप सहित समान बरामद किया है। ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रषंग में हत्या प्रतीत हो रहा है। पुलिस शव को बरामद कर अग्रतर करवाई में जुट गई है ।

You may have missed