January 21, 2025

पटना में युवक की चाकू गोदकर हत्या: लड़की हिरासत में, छानबीन जारी

पटना। सटे नौबतपुर के जानीपुर थाना के महंगूपुर एनएच 139 पर गुरुवार की देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटनास्थल पर युवक के साथ मौजूद एक लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान परसा बाजार के रहने वाले रोहित कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रोहित बाइक से था, उसके साथ एक लड़की भी थी। शाम 7.30 बजे के आस-पास दो अपराधी आए और रोहित पर चाकू से कई वार किए। घटना स्थल पर खून से लथपथ युवक ने दम तोड़ दिया और लड़की शोर मचाती रह गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लड़की को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed